खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। भाजपा महिला मोर्चा ऋषिकेश मंडल की ओर से ऋषिकेश कोतवाली में कोतवाल बड़े भाई साहब राजेंद्र खोलिया व उनकी समस्त टीम को राखियाँ बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया ।
कोतवाली ऋषिकेश में रक्षाबंधन का त्योहार महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कविता शाह की उपस्थिति में व महिला मोर्चा ऋषिकेश मंडल की अध्यक्ष माधवी गुप्ता की अध्यक्षता में व उनकी समस्त टीम के साथ संपन्न किया गया। ज़िलाअध्यक्ष कविता शाह ने कहाँ यह त्योहार भाई बहन के रिश्ते को मज़बूती देता। वहीं मण्डल अध्यक्ष माधवी गुप्ता ने कहा रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मण्डल की टीम की ओर से कोतवाली पहुँचकर रक्षा सूत्र बांधा गया। यह त्योहार दो रिश्ते को जोड़ता है।
महिला मोर्चा की समस्त बहनों ने सभी भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन के त्योहार की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। रक्षाबंधन के कार्यक्रम में महिला मोर्चा महामंत्री गुड्डी कलुरा, उपाध्यक्ष आशा शुक्ला , सुधा असवाल, रीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष रुचि जैन, सोशल मीडिया पूर्णिमा तायल, कार्यालय प्रभारी शशि मिश्रा, रेखा चौबे, सुशील बिष्ट, रीता जाटव, रजनी अग्रवाल, निशा सिंह आदि सभी कार्यक्रम में मौजूद रहीं।