तबादला होने पर कर्मचारी संगठन के संघर्ष की जीत 

 

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संगठन शाखा ऋषिकेश ने एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक के अन्यत्र तबादले पर राहत जताई है। संगठन का आरोप है कि उक्त लिपिक अस्पताल की छवि धूमिल करने के साथ ही कर्मचारी के हितों की भी अनदेखी कर रहा था, इसके विरोध में समस्त कर्मचारी एकजुट हुए थे।

गुरुवार को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय के सभागार में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संगठन शाखा ऋषिकेश के अध्यक्ष हुकुम सिंह नेगी और सचिव डॉ विकास धस्माना की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश विकल्पधारी और वर्तमान में सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में तैनात कनिष्ठ लिपिक नीरज गुप्ता के डोईवाला सामुदायिक केंद्र में तबादला होने पर इसे कर्मचारी संगठन के संघर्ष की जीत बताया।

आरोप लगाया कि उक्त कनिष्ठ लिपिक मनमाने तरीके से कार्य कर कर्मचारियों के हितों की अनदेखी करने के साथ ही अस्पताल की छवि भी धूमिल करने में लिप्त रहा। पिछले लंबे समय से कर्मचारी संगठन उक्त लिपिक के अन्यत्र स्थानांतरण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा था। आखिरकार कर्मचारियों की एकजुटता रंग लाई, सरकारी अस्पताल में तैनात कनिष्ठ लिपिक नीरज गुप्ता को डोईवाला स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में स्थानांतरित करने का

आदेश महानिदेशालय से प्राप्त हुआ। संगठन ने राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीके चंदोला और महानिदेशक का आभार जताया है। मौके पर मैर्टन विद्यावती खंडूड़ी, निर्मला मैसी, हरिकृष्ण बिजल्वाण, रवि, वासुदेव, पवन, अंशुमन, प्रवेश रतूड़ी, मोहनलाल चमोली रमेश पठोई, केसी भट्ट, आरएस खत्री, शिव सिंह नेगी, गजेन्द्र सिंह मनवाल आदि अपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *