स्वर्गाश्रम-जौंक कार्यालय में फूलमालों से हुआ भव्य स्वागत
दयानंद के अध्यक्ष बनने से शहर के युवाओं में उत्साह
खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। दयानंद प्रसाद को नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक शहर का एनएसयूआई अध्यक्ष बनने पर फूलमालाओं से भव्य स्वागत युवाओं ने किया। साथी आतिशबाजी कर मिठाइयाँ वितरित की गई। नवनियुक्त दयानंद ने कहा कि वे शहर में छात्र-छात्राओं के हको की लड़ाई लड़ने का काम मजबूती से करेंगे
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक वार्ड-04,गीताभवन संख्या-04, निवासी दयानंद प्रसाद प्रजापति को एनएसयूआई शहर अध्यक्ष अध्यक्ष नियुक्त करने पर युवाओं में उत्साह है। युवाओं ने कहा वे नवनियुक्त अध्यक्ष के साथ स्टूडेंट्स की हको की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे। नियुक्ति पत्र देने पहुँच कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि 17 सालों बाद किसी किसी युवा की नियुक्ति करने का काम किया गया है। यह नियुक्ति स्टूडेंट्स की हको की आवाज को बुलंद करने का काम करेगा। जिससे स्टूडेंट्स को न्याय मिल सके। समाजसेवी शिव चन्द्र राय ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई शुभकामनाएँ दी । साथ ही कहा बड़ा अच्छा लगा जिस पद पर मैं 17 वर्ष पहले था उस पद पर आज दयानंद को नियुक्ति मिली है आशा करते है दया मजबूती से स्टूडेंट्स की आवाज को बुलंद करते हुए शहर की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का काम करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता आनंद प्रजापति, मुकेश पासवान, मनोज पासवान, त्रिभुवन, श्रीराम पासवान, मोहित यादव , ज्ञानु चतुर्वेदी, राज किशोर, सुनील पासवान सहित रोहित राय, दीपक पासवान, केशव, कृष्णा पासवान, तनिष्क पासवान, प्रदीप, रविन्द्र , गौरव, बुद्धन,धर्मेन्द्र, पियूष, बेचन, अंशुल, चेतन सहित अन्य मौजूद रहे।