एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने की मंत्री अग्रवाल से मुलाकात
खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने मुलाकात की। इस दौरान अग्रवाल ने तीर्थनगरी में प्रस्तावित पार्किंग निर्माण जल्द शुरू कराने के लिए निर्देशित किया।
अग्रवाल ने बताया कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा नगर के सौंदर्यकरण के लिए अन्य कार्य भी किए जाने हैं। जिसमें रायवाला से श्यामपुर तक फसाड़ योजना के तहत एक ही रंग की दुकानों के बोर्ड, नेपालीफार्म फ्लाईओवर के नीचे बनी पुलिस चौकी के समीप पार्क जिसमें महापुरुष की मूर्ति, रायवाला खेल मैदान के बाहर दीवारों को ऊंचा कर यहां राज्य की संस्कृति से जुड़े भित्ति चित्र, बसंती मंदिर चौक के सौंदर्यकरण किया जाना है।
मंत्री अग्रवाल ने बताया कि श्रीदेव सुमन राजकीय महाविद्यालय की जीर्णशीर्ण बाउंड्रीवाल का निर्माण व नाला निर्माण, त्रिवेणीघाट स्थित रघुनाथ मंदिर की सीढ़ियों का जीर्णोद्धार और कुंड के जलस्रोत को व्यवस्थित, त्रिवेणीघाट पर एक बड़ी स्क्रीन, शिव पार्वती की मूर्ति का सौंदर्यकरण किया जाना है।
अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम ऋषिकेश में प्रस्तावित पार्किंग का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाए। इससे नगर क्षेत्र में पार्किंग की समस्या दूर होगी और स्थानीय पर्यटन में इजाफा होगा।