खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। नगर निगम ने कार्यालय आईएसबीटी परिसर में शिफ्ट किए जाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर आयुक्त ने सोमवार को आईएसबीटी में शिफ्टिंग की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया।
बता दें कि नगर निगम के मौजूदा स्थान पर बहुमंजिला पर्किंग और नए कार्यालय भवन का निर्माण प्रस्तावित है। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माण कार्य कराया जाना है। जिसके मद्देनजर निगम प्रशासन द्वारा आईएसबीटी परिसर को कार्यालय शिफ्टिंग के लिए चिह्नित किया है।
सोमवार को नगर आयुक्त शैलेंद्र िंसह नेगी ने अधीनस्थ कार्मिकों के साथ आईएसबीटी परिसर में चिह्नित जगहों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ऑफिस शिफ्टिंग की तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है, जल्द ही नगर निगम कार्यालय आईएसबीटी परिसर में संचालित होगा।