खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। उत्तराखण्ड क्रांन्ति दल के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत त्रिवेन्द्र सिंह पंवार की आंखें मौत के बाद भी दुनिया में रोशन रहेंगी। परिजनों ने एम्स में उनका नेत्रदान कराया। इस प्रयास से दो नेत्रहीन लोगों का जीवन रोशन हो सकेगा।
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने इस पुनीत कार्य के लिए दिवंगत उक्रांद नेता के भाई सम्राट पंवार, यशपाल पंवार व पवन सिंह की सराहना की। कहा कि इससे अन्य लोगों को भी नेत्रदान के संकल्प की प्रेरणा लेनी चाहिए।
नेत्र रोग के कार्यवाहक विभागाध्यक्ष प्रो. अजय अग्रवाल ने बताया कि त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का बीती रविवार की रात सड़क हादसे में असामयिक निधन हो गया था। निधन के बाद भाई सम्राट पंवार ने अपने दिवंगत प्रियजन का नेत्रदान कराया।
यूकेडी टीम के सदस्यों ने बताया कि दिवंगत पंवार ने जीते जी जनसेवा में उल्लेखनीययोगदान दिया। उनकी मृत्यु के बाद भी वह अपनी आंखों से दो नेत्रहीन लोगों का जीवन रोशन कर गए।
एम्स आई बैंक द्वारा बताया गया कि नेत्रदान में एम्स पुलिस चौकी प्रभारी बिनेश कुमार, मुकेश जोशी और अशोक कुमार का विशेष योगदान रहा।