मेयर पद के दावेदार शंभू पासवान ने जताया सीएम और शहरी विकास मंत्री का आभार
खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। नगर पंचायत से लेकर नगर निगम तक के अब तक के सफर में लंबे वर्षों बाद मेयर पद को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने पर समाज से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह और कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल का आभार जताया है। इस अवसर पर आतिशबाजी के जरिए खुशी का इजहार किया गया।
भाजपा में मेयर पद के दावेदार शंभू पासवान ने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर शहरी विकास मंत्री का आभार प्रकट किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव अनुसूचित जाति समाज को आगे बढ़ने का काम किया है। इसी क्रम में प्रदेश की धामी सरकार ने भी अनुसूचित जाति समाज का मान सम्मान बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति समाज के व्यक्ति को मेयर जैसे पद पर सुशोभित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अनुचित समाज सदैव धामी सरकार का ऋणी रहेगा। मौके पर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता साह, वन विकास निगम के सदस्य देवदत्त शर्मा, चंदू यादव, राधे जाटव, अजय दास, निवेदिता सरकार, अक्षत खेरवाल, किशन मंडल आदि मौजूद रहे।