मेरी प्राथमिकता ऋषिकेश को सुविधाओं से लैस करना: दीपक 

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने कहा कि देवभूमि ऋषिकेश को सुविधाओं से लैस करना ही मेरी प्राथमिकता है। इसके लिए मुझे जनता से आशीर्वाद और वोट चाहिए।

बुधवार को कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने सर्वहारानगर वार्ड 23 में पार्षद प्रत्याशी वीरपाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इससे पूर्व क्षेत्र में उन्होंने जनसंपर्क का आमजन से वोट अपील भी की। इससे पूर्व दीपक प्रताप जाटव और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड 15 में पार्षद प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के साथ ही जनसंपर्क किया।

इस दौरान आमजन से संवाद के दौरान मेयर प्रत्याशी दीपक ने उन्हें कांग्रेस के विकास के एजेंडे से अवगत कराया। कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता के मुद्दों के साथ रही है। कहास कि नगर निकाय चुनाव में पार्टी जनता के विश्वास को मजबूत करेगी।

दीपक ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा, सुरक्षित और सुविधाओं से लैस करना है। वादा किया कि नगर निगम में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करेंगे।

जनसमर्थन की अपील करते हुए दीपक ने कहा कि कांग्रेस समाज के सभी वर्गों के साथ है, हम चाहते हैं कि ऋषिकेश के हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं मिलें। यह सब जनता के आशीर्वाद और वोट से ही संभव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *