• सीएम के निर्देश पर शासन ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर
खबर काम की
बदरीनाथ (सीनियर रिपोर्टर)। बदरीनाथ में माणा गांव के पास आज सुबह हुए हिमस्खलन हादसे की चपेट में आए बीआरओ के मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। ताजा खबर के मुताबिक रेस्क्यू टीमों ने अब तक 32 लोगों को ग्लेशियर से सुरक्षित निकाल लिया है। जबकि अन्य 25 श्रमिकों की खोजबीन जारी है।
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चमोली जनपद में बदरीनाथ धाम से 6 किलोमीटर आगे हिमस्खलन में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
बताया गया है कि शाम 5 बजे तक 32 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है, शेष 25 लोगों को निकालने की कार्यवाही जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना, आईटीपीबी, पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें बर्फवारी के बीच अभियान जारी रखे हुए हैं।
वहीं, देहरादून स्थित आईटी पार्क में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आला अधिकारियों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन के पल-पल की जानकारी हासिल करने के साथ ही संबंधितों को निर्देशित कर रहे हैं।
राज्य सरकार ने सीएम के निर्देश पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
मोबाईल नं० – 8218867005, 9058441404
दूरभाष नं०- 0135 2664315
टोल फ्री नं0- 1070