खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सुबह-सुबह हुए भीषण हादसे में मृत व्यक्तियों की पहचान हो गई है। हादसा इतना भयावह था मौके पर देखने वालों की रूह कांप गई। खनन सामग्री से लदे डंपर की टक्कर में एक कार खंभे के बीच बुरी तरह पिचक गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब साढ़े 07 बजे लच्छीवाला टोल प्लाजा में देहरादून की तरफ से आ रहा खनन सामग्री लदा एक डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया। जिसने टोल पर खड़े कई वाहनों की टक्कर मार दी। एक कार तो डंपर और टोल के एक खंभे के बीच पिचक गई।
हादसे में दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ ने डंपर की चपेट में आए वाहन सवारों को रेस्क्यू किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। खबरों के मुताबिक हादसे का कारण डंपर के ब्रेक फेल होना माना जा रहा है।
मृतकों की पहचान रतनमणि उनियाल, अभिलेपाल/प्रशासनिक अधिकारी, जिला जज टिहरी गढ़वाल, मूल निवासी ग्राम पकनिया पट्टी कड़ाकोट हाल निवास लेन नंबर 15 अपर नथनपुर नेहरूग्राम देहरादून और पंकज पंवार, पेशकार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी (सीजेएम) निवासीः- ग्राम थान पोस्ट भवान पट्टी दशजुला टिहरी के रुप में हुई है।