खबर काम की
रायवाला (सीनियर रिपोर्टर) श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर में सेना के जवानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में 57 रक्तवीरों ने रक्तदान दान किया।
शनिवार को परिवर्तन चेरिटेबल ब्लड सेन्टर ऋषिकेश के सहयोग में रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सेना कौशल उत्कृष्टता केन्द्र के सेना के जवानों के काफी बढ़ चढ़ कर शिविर में भाग लिया। शिविर में 57 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर हॉस्पिटल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान से स्वास्थ्य लाभ होने के साथ ही किसी जरूरतमंद की जीवन को बचाया जा सकता है।
शिविर संचालन में डॉ अंजली दास, डॉ आकृति थपलियाल, एचआर ऋतु थपलियाल, डॉ इंदु शर्मा, भूपति मिश्रा, राहुल, अनुष्का पुंडीर, आकांक्षा, अमन, सरफराज समेत अस्पताल की टीम ने विशेष सहयोग किया।