बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, अलकनंदा नदी में गिरी, एक ही परिवार के पांच सदस्य कार में थे सवार, एक महिला की गई रेस्क्यू, अन्य चार लोगों की खोज जारी
खबर काम की
देवप्रयाग (सीनियर रिपोर्टर)। देवप्रयाग-कीर्तिनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मूल्यगांव के पास एक थार वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा। हादसे में जहां चार लोग लापता बताए जा रहे है वहीं एक महिला घायल हो गई। जिसे रेस्क्यू कर नदी है बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
आज सुबह-सुबह पौड़ी निवासी एक ही परिवार के पांच लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गौचर जा रह थे। तभी उनका वाहन मूल्यगांव के पास अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। हादसे में जहां चार लोग लापता बताएं जा रहे हैं वहीं एक महिला घायल हो गई, जिसे मौके पर पहुँची श्रीनगर एसडीआरएफ की टीम ने नदी से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया तथा अन्य लोगों की खोजबीन के लिए टीम का नदी में सर्चिंग अभियान जारी है। मौके पर देवप्रयाग पुलिस भी मौजूद है। यह जानकारी देते हुए एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि रेस्क्यू अभियान के लिए ढालवाला टीम को भी घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।