खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीते वर्ष की अपेक्षा इस साल चारधाम यात्रा में अब तक तीर्थाटकों की संख्या में कमी पर चिंता जताई। उन्होंने देश दुनिया के श्रद्धालुओं से चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने का आह्वान किया है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा, चारधाम-यात्रा हमारा गौरव है। आध्यात्म और सनातन के यह महान तीर्थस्थल हमारी आजीविका का आधार भी हैं। पर्यटन और धार्मिक पर्यटन, दोनों हमारे आजीविका के संबल हैं। बड़ा चिंताजनक समाचार हैं कि पिछले वर्षों इन्हीं दिनों की तुलना में इस साल लगभग तीन लाख यात्री कम आए हैं।
हरदा ने लिखा, मैं देश और दुनिया के श्रद्धालुओं से प्रार्थना करना चाहता हूं कि आपके पांव क्यों ठिठक रहे हैं? यात्रा बहुत सुरक्षित है और यथासंभव सुगम बनाई गई है। हमारी क्षमता यात्रियों को दर्शन कराने की निरंतर बढ़ रही है। मगर आप आने से हिचकिचा रहे हैं!
उन्होंने कहा कि भगवान केदारनाथ आपको आशीर्वाद देने के लिए बांहें फैलाए हुए हैं। भगवान विष्णु, बद्रीश के रूप में आपको आशीर्वाद देने के लिए उत्सुक हैं। आइए, उत्तराखंड जल्दी आइए। हमारी धारण क्षमता इस समय सैकड़ों होटल्स और हजारों की संख्या में मोटल्स तथा होमस्टे आपको सुविधाजनक यात्रा देने के लिए आतुर हैं।
यह भी कि मैं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में आप सबसे प्रार्थना करता हूं कि आप तैयारी करिए, अविलंब उत्तराखंड की तरफ प्रस्थान करिए।