खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा को श्यामपुर से तपोवन तक जाम के हालातों से अवगत कराया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने समस्या के समाधान के लिए कार्ययोजना बनाने का आश्वासन दिया है।
रविवार को अग्रवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा से मुलाकात की। बताया कि तीर्थनगरी में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में श्यामपुर फाटक पर जाम की समस्या के कारण उनके साथ ही स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी उनके द्वारा श्यामपुर रेलवे फाटक से तपोवन तक जाम की समस्या से अवगत कराया गया था। अग्रवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री से हाईवे पर जाम को लेकर वृहद कार्ययोजना की जरूरत बताई। अग्रवाल ने कहा कि राज्यमंत्री टम्टा ने उन्हें समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।