हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी ने किए बदरी-केदार के दर्शन

 

खबर काम की
केदारनाथ/बदरीनाथ (सीनियर रिपोर्टर)। उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी ने गुरुवार को केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन किए। दर्शनों के बाद उन्होंने अधिकारियों से चारधाम यात्रा को लेकर अनौपचारिक बातचीत भी की।

गुरुवार को नैनीताल हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी पूर्वाह्न 11 बजे केदारनाथ पहुंची। उन्होंने मंदिर में जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना की। इसबीच बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओयोगेंद्र सिंह ने उन्हें प्रसाद भेंट किया। मौके पर कार्याधिकारी आरसी तिवारी, पुजारी शिवशंकर लिंग और तीर्थ पुरोहित आदि मौजूद रहे।

 

 

चीफ जस्टिस केदार दर्शन के बाद अपराह्न डेढ़ बजे बदरीनाथ पहुंचकर मंदिर में विष्णु सहस्रनाम पूजा और दर्शन किए। इसके बाद बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उन्हें प्रसाद भेंट किया।

 

 

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर दर्शन के बाद मुख्य न्यायाधीश ने मंदिर समिति के अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ आवासीय सुविधा, क्षमता, विद्युत, स्वास्थ्य, पेयजल, संचार, परिवहन, खाद्यान, दर्शन, मौसम आदि पर चर्चा की। समिति ने उन्हें बदरीनाथ और केदारनाथ की परंपराओं से अवगत कराया।

 

मौके पर रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, डीएम हिमांशु खुराना, यात्रा मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, सीजेएम छवि बंसल, एसडीएम सीएस वशिष्ठ, नायब तहसीलदार ज्योतेंदु सिंह नेगी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, नगर पंचायत ईओ सुनील पुरोहित, राजेंद्र सेमवाल, रविंद्र नेगी, थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *