हरिद्वार में गंगा घाटों पर डूब रहे कुल 11 लोगों को बचाया गया
खबर काम की
हरिद्वार (सीनियर रिपोर्टर)। कांगड़ा घाट पर एक ही परिवार के 5 कांवड़ियों के साथ ही 6 अन्य कांवड़ियों (11) लोगों को गंगा में डूबने से एसडीआरएफ की टीम ने बचाया। जिसके लिए सभी कांवड़ियों ने एसडीआरएफ का आभार जताया।
जानकारी देते हुए निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि हरिद्वार में कांगड़ा घाट पर फारुखनगर गुड़गांव से एक ही परिवार के 5 कांवड़ियों स्नान कर रहे थे।
तभी गंगा के तेज बाहव की चपेट में आने से वह बहने लगे और डूबने लगे तभी वहां मौजूद जवानों ने तत्परता दिखाते हुए पांचों कांवड़ियों आरती पुत्री संजय19 वर्ष, पलक पुत्री संजय 15 वर्ष, सागर पुत्र संजय 16 वर्ष, विशाल पुत्र कुक्कू 18 वर्ष, वीर पुत्र कुक्कू 14 वर्ष, निवास फारुखनगर गुड़गांव को सकुशल बचाया। इसके अलावा टीम ने 6 अन्य कांवड़ियों को सकुशल बचाया। जिसके लिए सभी कांवड़ियों ने टीम का आभार व्यक्त किया। टीम में एसआई पंकज खरोला, हेड कांस्टेबल आशिक अली, विजय खरोला, कॉस्टेबल नीतेश खेतवाल, कविंद्र चौहान , शिवम, अनिल, रमेश आदि शामिल थे।
हरिद्वार। कांगड़ा घाट पर गंगा में नहाने के दौरान एक ही परिवार के 5 लोग तेज बहाव की चपेट में आकर बहे। तभी मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की वाटर रेस्क्यू टीम ने डांगी की सहायता से डूब रहे सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। हरिद्वार के गंगा घाटों पर 06 अन्य श्रद्धालुओं को भी सुरक्षित बचाया गया।
कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में शिवभक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। गंगा घाटों पर भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं। सोमवार को कांगड़ा घाट पर गंगा में स्नान के दौरान एक परिवार के पांच सदस्य अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगे। मौके पर बचाओ-बचाओं की चीख पुकार मच गई।
तभी मौके पर तैनात एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम के एसआई पंकज खरोला की अगुवाई में हेड कॉन्सटेबल आशिक अली और कॉन्सटेबल नीतेश खेतवाल डांगी से डूबते हुए लोगों तक पहुंचे। वहीं दूसरे छोर से हेड विजय खरोला, कॉन्सटेबल कविंद्र चौहान, शिवम, अनिल और रमेश तैरकर डूब रहे लोगों तक पहुंचे।
रेस्क्यू टीम ने एक-एक कर सभी को डांगी में सुरिक्षत रेस्क्यू कर किनारे तक पहुंचाया। मौके पर एएसआई प्रविन्द्र धस्माना, प्रकाश मेहता, अंकित पाल ने रेस्क्यू में सहयोग किया। जिसके बाद
कावड़ियों और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने एसडीआरएफ की टीम का आभार जताया।
वहीं, हरिद्वार में गंगा घाटों पर अलग-अलग समय में छह और श्रद्धालुओं को भी सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। बताया गया कि एसडीआरएफ द्वारा ड्रोन से भी निरंतर निगरानी की जा रही है।
SDRF ने इन्हें डूबने से बचाया
आरती S/O संजय, उम्र-19 वर्ष,
पलक S/O संजय, उम्र-15 वर्ष,
सागर S/O संजय उम्र 16 वर्ष,
विशाल S/O कुक्कू, उम्र 18 वर्ष,
वीर S/O कुक्कू, उम्र-14 वर्ष,
निवासी- फारुखनगर, गुड़गांव