खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। देहरादून जिला प्रशासन की ओर से कांवड़ यात्रा मार्ग पर आने वाले विद्यालयों और आंगनबाड़ी केदो में 21 से लेकर 23 जुलाई तक का अवकाश घोषित किया गया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट केके मिश्रा के अनुसार नगर निगम ऋषिकेश के अतिरिक्त हरिपुर कला, रायवाला, प्रतीत नगर, नेपाली फार्म, श्यामपुर तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केदो में दिनांक 21, 22 एवं 23 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है। उप जिलाधिकारी ऋषिकेश के द्वारा संबंधित क्षेत्र में कावड़ यात्रा में आने वाली भीड़ को देखते हुए अवकाश घोषित करने का आग्रह किया गया था।