खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। माधव सेवा विश्राम सदन में फलदार पोंधे लगाकर हरेला पर्व मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के मेयर शम्भु पासवान ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है । इसकी चिंता भी हमे ही करनी है । प्रकृति ने हमे सबकुछ दिया है परंतु विकास की होड़ में हम सबने प्रकृति को बहुत नुकसान पहुंचाया है।
आज जरूरत है कि हम उस जिम्मेदारी को समझते हुए पेड़ लगाए और उनका संरक्षण करे ।
इस अवसर पर संस्था के सचिव संदीप मल्होत्रा जी ने कहा कि सदन समाज के प्रति अपनी हर जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए आया है l इसी कर्म मे पर्यावरण सप्ताह में 16 जुलाई से वृक्षारोपण का कार्य चल रहा है।
विजय जुनेजा के संचालन में फल व औषधीय पौधे लगाए गए l कार्यक्रम में अनिल मित्तल सुदामा सिंघल, हेमंत गुप्ता ,रीतेन्द्र चौहान, राकेश शर्मा ,डॉ डी के श्रीवास्तव,गोपाल नारंग, जितेंद आनंद,राजकुमार बाल्यान, हेमंत गुप्ता,अरविंद दीपक तायल ,अरविंद चतुर्वेदी ,द्वारिका प्रसाद बलोंधी हिमानी सिंह राजपूत अनुराग शुक्ला विपिन पंत सोनी भट्ट पीयूष औझा संतोष शर्मा आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।