खबर काम की
ऋषिकेश। बदरीनाथ हाईवे पर व्यासी के पास अटाली गंगा क्षेत्र में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150 मीटर खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद एसडीआरएफ ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात लगभग 21:15 बजे पुलिस चौकी ब्यासी से एसडीआरएफ को ट्रक दुर्घटना की सूचना मिली। जिसके बाद एसडीआरएफ की पोस्ट ब्यासी से अपर उपनिरीक्षक गब्बर सिंह के नेतृत्व में टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। घुप्प अंधेरे के बीच ही रेस्क्यू अभियान चलाया।
बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का संख्या UK 08 CA 5698 में तीन लोग सवार थे। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
घायलों की पहचान अब्दुल रहमान (29) पुत्र अकबर अली, निवासी गदमेरपुर, प्रवेज (39) पुत्र मीर हसन, निवासी गदमेरपुर दोनों बहादराबाद, हरिद्वार और रिंकू (29) निवासी अफजरपुर हरिद्वार के रूप में हुई है। फिलहाल सभी घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। वहीं दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
