खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)।तीर्थनगरी ऋषिकेश की बेटी निधि अग्रवाल ने यूपीएससी एग्जाम पास किया है। उन्होंने पूरे देश में 383 रैंक हासिल करके शहर का नाम रोशन कर दिया है। अपनी इस सफलता का श्रेय नीति अग्रवाल ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। बेटी के इस सफलता से पूरा परिवार खुशी से झूम उठा है।
हरिद्वार रोड स्थित जयराम आश्रम के अपार्टमेंट में रहने वाले व्यापारी संजय अग्रवाल की बेटी नीति अग्रवाल ने आज पूरे शहर का नाम देश में रोशन किया है। निधि अग्रवाल ने यूपीएससी का एग्जाम पास किया है। उन्होंने 383 रैंक हासिल करके अपनी पढ़ाई में की गई कड़ी मेहनत को सफल बना लिया है। बेटी के यूपीएससी एक्जाम को पास करने की खुशी में परिवार वाले काफी गदगद हैं। उन्होंने अपनी बेटी को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया है। घर पर ढोल नगाड़ों की थाप पर पूरा परिवार नाचता हुआ भी दिखाई दिया है। नीति अग्रवाल और उनके परिजनों को बधाई देने वाले लोग भी घर पर लगातार पहुंच रहे हैं। बातचीत में नीति अग्रवाल ने इस मेहनत की सफलता का श्रेय अपनी पिता संजय अग्रवाल और माता रितु अग्रवाल को दिया है। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ मेंटली रूप से प्रिपेयर करने के लिए परिजनों ने उनको बहुत सपोर्ट किया है। समय-समय पर कोचिंग लेकर उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने बताया कि यूपीएससी एक्जाम को जो युवा पास करना चाहते हैं वह हार्ड वर्क करें। जो कमियां हैं उनको पहचान कर दूर करने की कोशिश करें। कोचिंग लेकर ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित करें तभी इस मुकाम को पाया जा सकता है।