बदरीनाथ के कपाट कल खुलेंगे,हजारों श्रद्धालु पहुंचे

श्री उद्धव, श्री कुबेर के विग्रह और आदिगुरु शंकराचार्य की गद्दी धाम पहुंची

 

खबर काम की
बदरीनाथ। (सीनियर रिपोर्टर)।  विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट कल रविवार 12 मई को प्रातः छह बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल रहे है। धाम में कपाट खुलने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर को कई कुंतल फूलों से सजाया जा रहा है। कपाट खुलने का साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु धाम में पहुंच चुके हैं।

शनिवार को योगध्यान बदरी पांडुकेश्वर से उद्धव जी व कुबेर जी के विग्रहों के साथ आदिगुरू शंकराचार्य की पवित्र गद्दी के साथ रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी और गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा दोपहर में बदरीनाथ धाम पहुंची। देवडोलियों का लामबगड़, हनुमान चट्टी, धाम में स्वस्तिवाचन व फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।

बीकेटीसी के प्रवक्ता डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि कल सुबह चार बजे से मंदिर परिसर में द्वार पूजन के साथ कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू होगी। ठीक छह बजे मंदिर गर्भगृह के द्वार भी खुलेंगे। माता लक्ष्मी जी गर्भगृह से मंदिर परिक्रमा स्थित अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगी। कुबेर जी बामणी गांव से आकर मंदिर परिसर से उद्धव जी के साथ मंदिर गर्भगृह में स्थापित हो जाएंगे। प्रातः छह बजे भगवान की चतुर्भुज मूर्ति से घृत कंबल अलग कर अभिषेक पश्चात बदरी विशाल के श्रृंगार दर्शन होगे।

धाम में बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यात्रा व दर्शन व्यवस्था के लिए कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। जबकि मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वहीं, आईजी पुलिस गढ़वाल रेंज केएस नगन्याल, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, एसपी सर्वेश पंवार, एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ, ईओ सुनील पुरोहित ने यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *