खबर काम की
पूसारोड (रिपोर्टर)। शुक्रवार को बिहार बोर्ड के 10वीं का परीक्षा परिणाम आया जिसमें शिष्यकुल साईंस कोचिंग एंड संस्कृत मंथनालय के छात्र-छात्राओं ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। कोचिंग सेंटर के संचालक बबलू कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने बोला परिणाम तभी अच्छा आ सकतेा है जब आप तनाव मुक्त होकर एकाग्रता के साथ अध्ययन करते है।
पूसा प्रखंड के ग्राम पंचायत गंगापुर के वार्ड-08, में पूसा रोड स्थित कोचिंग में 10वीं के एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर कोचिंग संचालक बबलू कुमार ने शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को नियमित रूप से पढाई करनी चाहिए, सिलेबस को समय पर पूरा करना चाहिए, रिवीजन पर ध्यान देना चाहिए और परीक्षा के दौरान शांत रहना चाहिए। श्री बबलू कुमार ने बताया कि परीक्षा परिणाम में बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं में कोचिंग की सुष्मिता कुमारी ने 500 में से 410 अंक, लक्ष्मी कुमारी ने 405, सबिता कुमारी ने 404, भारती कुमारी ने 402, रानी कुमारी ले 400 अंकत प्राप्त किया। संस्थान के निदेशक पप्पू कुमार ने बताया कि कोचिंगक के 75 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी के साथ उत्र्तीण किया हे। उन्होंने कहा कि पूसा प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतरीन अंक लाकर यह साबित कर दिखाया है कि शिक्षा की रौशनी अब हमारे समाज के अंतिम पायदान तक भी पहुंचने लगी है। इस अवसर पर कोचिंग के शिक्षक राजेन्द्र कुमार, सजीत कुमार कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।