मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा की जानकारी केंद्र को दी

• चारधाम यात्रा को लेकर केंद्रीय गृह सचिव के साथ वर्चुअल मीटिंग

 

खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को वर्चुअल मीटिंग में चारधाम यात्रा की जानकारी दी। केन्द्रीय गृह सचिव ने मुख्य सचिव को धामों, यात्रा मार्गों, ठहराव स्थलों में यात्रियों की रिपोर्ट प्रतिदिन गृह मंत्रालय को भेजने के निर्देश दिए। केन्द्रीय गृह सचिव ने जरूरत पड़ने पर यात्रा मार्ग पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए एनडीआरएफ व आईटीबीपी की मदद लेने और भविष्य में चारधाम यात्रा प्रबन्धन की रणनीति के लिए एक कमेटी गठन के निर्देश दिए। उन्होंने धरातल स्तर पर यात्रा प्रबन्धन पर कड़ी निगरानी पर विशेष बल दिया।

मुख्य सचिव रतूड़ी ने केन्द्रीय गृह सचिव को जानकारी दी कि राज्य में चारधाम यात्रा सफलतापूर्वक, सुरक्षित, सुगम व सुचारू रूप से संचालित हो रही है। कहा कि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 31 मई तक चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई गई है। बताया कि उन्होंने सभी राज्यों विशेषकर 5 प्रमुख राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र के माध्यम से और व्यक्तिगत तौर पर बातचीत कर अनुरोध किया गया है कि यात्री सिर्फ रजिस्ट्रेशन के बाद ही चारधाम यात्रा पर आएं। जिस तिथि का रजिस्ट्रेशन हुआ है उस तिथि को ही यात्रा पर आए।

 

 

यात्रा मैनेजमेंट सिस्टम की जानकारी देते हुए सीएस ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तराखण्ड टूरिज्म डेवलमेंट बोर्ड द्वारा 24 घण्टे संचालित होने वाला कॉल सेन्टर कार्य कर रहा है। पंजीकृत श्रद्धालुओं को प्रमुख स्थानों पर धामों के दर्शन के लिए टोकन जारी किए जा रहे हैं। जानकारी दी कि 22 मई तक कुल 31,18,926 रजिस्ट्रेशन में से यमुनोत्री के लिए 4,86,285, गंगोत्री के लिए 5,54,656, केदारनाथ के लिए 10,37,700, बदरीनाथ के लिए 9,55,858 और हेमकुंट साहिब के लिए 8,44,27 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *