2024: जून में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

 

खबर काम की (रिपोर्टर)। (Bank Holidays 2024 in India) जून महीना शुरू होने के सिर्फ कुछ ही दिन बचा है। अगर आपका भी बैंकिग से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो उसे इस महीने की शुरुआत में ही निपटा लें। ऐसे हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हर महीने की तरह जून में भी बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays 2024 in India) काफी भरमार है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट (June Bank Holidays Full List) के मुताबिक, जून में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं कि बैंक किस-किस दिन और कौन से राज्य में बंद रहेंगे, क्योंकि आपको इन छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए। अन्यथा आपको कई तरह की परशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए आपको विस्तार से इस बारे में बताते हैं… रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। इसके मुताबिक, जून में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, आरबीआई की तरफ से यह राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के छुट्टियों (Bank Holidays 2024) की लिस्च जारी की गई है। इनमें अलग-अलग राज्यों में पड़ने वाले कई त्योहारों के अलावा शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल की गई हैं। ऐसे में आपको बैंक जाने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List) जरूर देख लेनी चाहिए, जिससे आपको कोई कठिनाई न हो। ग्राहकों के लिए यह जानना जरूरी है कि जून में बैंक कब-कब बंद रहेंगे।

आइए जून में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List for June 2024) पर एक नजर डालते हैं।

1 जून 2024- इस दिन चुनाव वाली जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
2 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी
8 जून 2024- महीने के दूसरे शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
9 जून 2024- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे
16 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
22 जून 2024- महीने के चौथे शनिवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
23 जून 2024- रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
30 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे। 10 जून सोमवार- श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर पंजाब में बैंक बंद रहेंगे।
14 जून शुक्रवार- इस दिन पाहिली राजा की वजह से ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
15 जून शनिवार- उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में YMA दिवस और ओडिशा में राजा संक्रांति के कारण बैंक बंद रहेंगे।
17 जून सोमवार- बकरीद के मौके पर कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
21 जून शुक्रवार- वट सावित्री व्रत के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *