खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। खाटू श्याम मंदिर न्यास कमेटी (रजि०) ऋषिकेश के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गर्ग उपाध्यक्ष दीपक प्रजापति सचिन जतिन अग्रवाल कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं मीडिया प्रभारी कोमल चौधरी ने ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता कर बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समिति द्वारा रविवार रात्रि को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में गुरुजी आशीष गोयल के सानिध्य में रात्रि जागरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांय 7 बजे निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य गायिका टिंकल शर्मा व सोनी सिस्टर दिल्ली तथा संजू शर्मा पागल हापुड़ द्वारा भजनों की अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देगे।
पत्रकार वार्ता में न्यास के उपाध्यक्ष दीपक प्रजापति कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी कोमल चौधरी, गौरव गुप्ता, विशाल कक्कड़, रेखा अग्रवाल, प्रदीप धनगर, आर्यन पाल, आदि उपस्थित थे।