खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। बारिश से पहले आंधी तूफान के कारण एम्स ऋषिकेश के हेलीपैड पर अचानक ही चार हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इनमें एक हेलीकॉप्टर में उत्तर प्रदेश के मंत्री भी सवार थे, जो बाद में कार से गंतव्य के लिए रवाना हुए।
बुधवार दोपहर बाद अचानक से मौसम ने करवट बदली। ऋषिकेश में बारिश शुरू होने से पहले अंधड़ के दौरान अलग-अलग कंपनियों के 04 हेलीकॉप्टरों की एम्स के हेलीपैड पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी पायलटों ने सुरक्षा की दृष्टि से सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को एम्स में उतारा।
बताया जा रहा है कि इनमें से एक हेलीकॉप्टर में उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण राज्यमंत्री बृजेश सिंह सवार थे। जो कि लैंडिंग के बाद कार से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर को देहरादून एयरपोर्ट से डायवर्ट किया गया था। बताया गया कि ये हेली देहरादून से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए संचालित हो रहे हैं।