खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। लायंस क्लब रॉयल ने ऋषिकेश वन क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधे रोप कर हरेला पर्व मनाया। इस दौरान क्लब सदस्यों ने रोपे गए पौधों के रख रखाव का संकल्प भी जताया।
बुधवार को लायंस क्लब रॉयल ऋषिकेश के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सामाजिक कार्यकर्ता प्रतीक कालिया और गुड्डू सिंह के सहयोग से ऋषिकेश वन रेंज ऑफिस के समीपवर्ती जंगल में विभिन्न प्रजातियों के पौधों को रोपा। जिनमें फलदार पौधों के साथ ही नीम और रुद्राक्ष के पौधे भी शामिल थे।
क्लब अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा ने बताया कि संस्था ने रोपे गए पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया है। बताया कि पौधरोपण में वन रेंज अधिकारी और वन कर्मियों का भी सहयोग रहा।
मौके पर अभिनव गोयल, सागर ग्रोवर, धीरज मखीजा, यशराज मखीजा, राही कपाड़िया, अतुल जैन, लविश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, चाहत चोपड़ा, अनुज अरोड़ा, हिमांशु अरोड़ा, अंकुर अग्रवाल आदि मौजूद थे।