खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। अगर आप बीएसएनएल के कंज्यूमर है और आपके पास अभी 2G-3G का सिम है तो आप अपना सिम अपग्रेड करवाँ लें। कल शाम 3 बजे नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक वार्ड-04 के परमार्थ निकेतन कैम्प लगाया जाएगा। जिसमें आपको मुफ़्त में 5G सिम मिल जाएगा।
बीएसएनएल ऋषिकेश के एसडीई अखिल सैनी ने बताया कि BSNL यूजर्स अपने पुराने 2जी या 3जी सिम को फ्री में 4जी सिम में अपग्रेड कर सकते हैं। सिम अपग्रेड के साथ यूजर्स 4जी स्पीड डाटा का यूज़ कर पायेंगे। बताया कि कैम्प में 5जी सिम दिया जाएगा जो बाद में 5जी आने के 5जी स्पीड शुरू हो जाएगा।