केदारनाथ उपचुनाव:173 बूथों पर 90540 मतदाता करेंगे वोट, जनपद में आचार संहिता लागू

खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में 173 बूथों पर 90540 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 44765 पुरुष व 45775 महिला मतदाता शामिल हैं। उपचुनाव के चलते रुद्रप्रयाग जनपद में आचार संहिता आज से ही लागू हो गई है। जो कि 25 नवंबर तक प्रभावी रहेगी।

मंगलवार को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की जानकारी दी। बताया कि उपचुनाव के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 04 नवंबर घोषित की गई है।

उन्होंने बताया कि उप चुनाव के लिए बुधवार 20 नवंबर को मतदान और शनिवार 23 नवंबर को मतगणना होगी। बताया कि विधानसभा क्षेत्र के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 7 पोलिंग बूथों पर मतदान तिथि से 2 दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा, जबकि 166 पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियों को मतदान से एक दिन पहले रवाना किया जाएगा।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र को 02 जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें 10 स्टैटिक सर्विलांस टीम 3 शिफ्ट में निगरानी रखेंगी। साथ ही सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए 8 फ्लाइंग स्क्वायड की तैनाती की गई है। जबकि दो वीडियो टीम निरंतर क्षेत्र में मॉनिटरिंग करेंगी। उपचुनाव के लिए एक रिटर्निंग ऑफिसर एवं तीन सहायक रिटर्निग ऑफिसर की तैनाती भी की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 90540 मतदाता हैं, जिसमें 44765 पुरुष व 45775 महिला मतदाता शामिल है। पूरी विधानसभा में 1092 दिव्यांग मतदाता हैं। 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 641 है। सर्विस मतदाताओं की संख्या 2949 है। दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा के लिए फॉर्म 12 का वितरण भी प्रारंभ कर दिया गया है।

इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्र, के.एस नेगी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *