आबादी क्षेत्र की बजाय कचरा हरिद्वार रोड से डंपिंग ग्राउंड में जाएगा।
खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। शहर में गोविंदनगर स्थित नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। इसमें पुराने कचरे का निस्तारण का दावा किया जा रहा है, तो ताजा वेस्ट को लेकर भी तमाम तरह के प्रयासों का दावा है। पूर्व नामित पार्षद और अब भाजपा उम्मीदवार प्रदीप कोहली ने बताया कि कचरे की इस समस्या को लेकर उन्होंने लगातार आवाज उठाई। चुनाव आचार संहिता से पहले ही गोविंदनगर में आबादी क्षेत्र की बजाय ताजा कचरा हरिद्वार रोड से डंपिंग ग्राउंड में पहुंचाने की मांग की है, जिसपर निगम प्रशासन ने आखिरकार एक्शन लिया है, जिससे अब कुछ हद तक आसपास के लोगों को कूड़े की दुर्गंध से राहत की उम्मीद जगी है। कहा कि वह जीतते हैं, तो इस समस्या का स्थायी निस्तारण करा दिया जाएगा। मालूम हो कि, ऋषिकेश शहर व नए वार्डों का सैंकड़ों कुंतल कचरा रोजाना इस डंपिंग ग्राउंड में पहुंचता है। कूड़ा निस्तारण के लिए निगम प्रशासन में पूर्व से ही प्रयास कर रहा है।