– नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली मीटिंग में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर
खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। नगरपालिका मुनिकीरेती-ढालवाला के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक में आधुनिक सुविधाओं से लैस पुस्तकालय निर्माण के साथ ही विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा के बाद बोर्ड ने प्रस्ताव पारित किए।
बृहस्पतिवार को नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला सभागार में अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण की अध्यक्षता में बोर्ड की पहली बैठक आयोजित हुई। बोर्ड ने राजीव ग्राम में अत्याधुनिक सुविधायुक्त पुस्तकालय के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया। बताया गया कि पूर्व में क्रेजी फैडरेशन द्वारा संचालित पुस्तकालय का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। होगा। एक माह में डीपीआर आदि औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाएंगी।
इसके अलावा कुट्टी माता पार्किंग को पीपीपी मोड पर बनाए जाने संबंधी निर्णय को निरस्त किया गया। पालिका इस पार्किंग को स्वयं के संसाधनों से बनाएगी। वहीं, अन्य प्रस्तावों में स्वच्छता सर्वेक्षण, आउट सोर्सिंग निविदा, ढालवाला में फेवरीकेटेड शौचालय का निर्माण, तहबाजारी उपविधि संशोधन, विभिन्न निर्माण कार्य, पानी के बिलों में बढ़ोत्तरी आदि विषय शामिल रहे।
बैठक में अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सभासद मीनू, विनोद खंडूडी, सचिन रस्तोगी, बृजेश गिरी, लक्ष्मण भंडारी, बबीता रमोला, गजेंद्र सिंह सजवाण, स्वाती पोखरियाल, रेखा पैन्यूली, विनोद सकलानी, निशा नेगी, उपखंड अधिकारी एनएस नेगी, जेई देवेश अवस्थी, जल संस्थान जेई प्रमोद हटवाल, कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, अवर अभियंता रूपेश भट्ट, सचिन, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, दिनेश कृषाली, बेताल सिंह, सूरज पुंडीर, कल्याण सिंह, संजय भंडारी, अनुज, आकाश, प्रकाश अवस्थी, जितेंद्र सिंह सजवाण आदि मौजूद रहे।