विधायक अग्रवाल ने गंगा में गिर रहे गंदे पानी पर जताई नाराजगी

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने चंद्रेश्वर नगर स्थित 7.5 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसटीपी प्लांट और नालों से गंगा में गिर रहे गंदे पानी पर नाराजगी जताई। अग्रवाल ने नमामि गंगे के सचिव से दूरभाष पर वार्ता कर एसटीपी प्लांट की सफाई को कहा।

मंगलवार को पूर्व मंत्री अग्रवाल ने चंद्रेश्वर नगर वर्ष 2020 में बने एसटीपी प्लांट के निरीक्षण के दौरान यहां उठ रही दुर्गंध और गंदे पानी को देख नाराजगी जताई। उन्होंने गंदे पानी का सैंपल लेकर अधिकारियों को जांच के लिए कहा।

इसबीच स्थानीय लोगों ने उन्हें गंगा में गिर रहे गंदे पानी की जानकारी दी। मौके पर उन्होंने नमामि गंगे के सचिव शैलेश बगौली से दूरभाष पर बात की और एसटीपी प्लांट की सफाई को कहा। अग्रवाल ने कहा कि मौके पर उच्चस्तरीय अधिकारियों की टीम भेज कर निरीक्षण करें। गंदे पानी को साफ करने व एसटीपी प्लांट में जमा गंदगी को साफ किया जाए।

मौके पर मेयर शंभू पासवान, सहायक अभियंता दीपक वत्स, जूनियर इंजिनियर ललित सतवाल, सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार, मनोज ध्यानी, रुचि जैन, पुनीता भंडारी, सुधा असवाल, धर्मेंद्र कुकरेती, पवन कुमार, आशीष चमोली, देवदत्त शर्मा, किशन मंडल, नन्दकिशोर जाटव, सुजीत यादव, चंदू यादव, वीरेंद्र नौटियाल, एकांत गोयल, जितेंद्र पाल, हर्ष पाल, दीपक बिष्ट, संजीव पाल, अरविंद चौधरी, अजय दास, आशु डंग, बालम रावत, राजू नरसिम्हा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *