खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। कारगिल दिवस पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि पर लायंस क्लब ऋषिकेश देव भूमि द्वारा रक्तदान शिविर के साथ-साथ, अंगदान हेतु जन जागरुकता अभियान का आयोजन, यूरेका फोब्स, लाल तप्पड़ में किया गया।
शिविर का उद्घाटन यूरेका फोब्स के कारखाना प्रमुख श्री प्रणव गुप्ता द्वारा किया गया। कैंप का उद्देश्य रक्तदान के साथ-साथ लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागृत करना था। डाक्टर वगीषा गर्ग के अनुसार रक्तदान शिविर में कैंप में 71 व्यक्तियो ने भाग लिया जिसमें 22 व्यक्ति रक्ताल्पता व उक्त रक्तचाप के कारण अयोग्य घोषित किए गए। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में प्रियंका डुडेजा ,स्वराज वर्मा, राजीव अरोड़ा , गोपाल नारंग,जगदीश चिचरा, जितेंद्र आनंद, संचित अरोड़ा ,हेमंत गुप्ता, सुधीर जोशी का सहयोग सराहनीय रहा।