खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। ज़िला कांग्रेस कमेटी परवादून देहरादून के ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने चन्द्रेश्वरनगर के रहने वाले संजय भारद्वाज को ज़िला महासचिव नियुक्त किया है। इस दौरान फूलमालाओं से संजय का स्वागत भी किया गया।
सोमवार सुबह ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल का कॉल आया कि आप डोइवाला आइये। संजय भारद्वाज अपने वरिष्ठ कांग्रेसी सुधीर राय, जयपाल सिंह और डबलू भंडारी को लेकर पहुँचे। जहां ज़िलाध्यक्ष श्री उनियाल ने संजय को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि आपकी कांग्रेस के प्रति सालों से सेवाभाव को देखते हुए ज़िले का महासचिव नियुक्त किया जाता है। आशा की जाती है की आप पार्टी के लिए और अधिक बेहतर ढंग से काम करेंगे।